rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट बुकी चलाते 4 आरोपियों को लाखों की नगदी सहित लैपटॉप जब्त किये

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से जुआ-सट्टा व ऑनलाइन गेम्बलिंग के खिलाफ अपनाई जा रही जीरो टोलरेंस नीति के तहत भादरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेक/डमी आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट बुक्की, सट्टा व ऑफ रिकॉर्ड कम्युनिटी का कार्य करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 6 लाख 71 हजार 200 रुपए की नकदी के अलावा 7 लैपटॉप/डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 12 मोबाइल फोन व करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब तथा डायरियां जब्त की हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विदेश में निवासरत व्यक्ति से ऑनलाइन क्रिकेट आइडी लेकर मुनाफा राशि अवैध रूप से टोकन के जरिए बाहर भेजते थे। जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर के सहयोग से की गई इस कार्रवाई के संबंध में भादरा पुलिस थाना में बीएनएस, विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम, विदेशी मुद्रा व्यवस्था अधिनियम की धाराओं के साथ आरपीजीओ व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धंधों की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही जीरो टोलरेंस नीति की सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही आमजन को गुप्त रूप से सूचना देने के लिए अपील की गई है।