लुटेरी दुल्हन: युवक से 4.96 लाख लेकर हुई फरार

rkhabar
rkhabar

लुटेरी दुल्हन: युवक से 4.96 लाख लेकर हुई फरार
श्रीगंगानगर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक से शादी करके 4 लाख 96 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि युवती ने उससे शादी की। कुछ माह उसके साथ रही, इसी दौरान उससे कई तरह की बातें करके 4 लाख 96 हजार रुपए ठग गए। इसी दौरान युवती अपने पीहर गई और उसने किसी अन्य से शादी कर ली। पीहर जाने के दौरान आरोपी युवती घर का कुछ सामान भी चुरा ले गई।
पंजाब की अबोहर तहसील के खींवावाली ढाब के रहने वाले युवक ने बताया कि पिछले साल फरवरी में उसका विवाह श्रीगंगानगर के मुकर्जी नगर की युवती से हुआ था। युवती ने शादी के कुछ दिन में ही उससे 4 लाख 96 हजार रुपए ले लिए। इसी दौरान युवती श्रीगंगानगर में अपने पीहर आई। आरोप है कि इस दौरान युवती ने किसी अन्य से विवाह कर लिया। वह अपने साथ कुछ घरेलू सामान भी ले आई।