परिवार के लोग रामदेवरा और खेत गए थे, पीछे से आभूषण और नकदी उठाकर ले गए चोर
बीकानेर। चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। बुधवार रात को रामदेवरा मेले में गए युवक के घर मे सेंधमारी कर चोरों ने आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। गुरुवार को नोखा के उगमपुरा निवासी बजरंगलाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि उसके रिश्तेदार छिला निवासी शिवलाल बेरड़ हाल निवासी सूरत का एक आवासीय भूखंड मकान वाके वार्ड3, राठी खेड़ी नोखा में स्थित है। मकान में प्रथम मंजिल पर बने मकान को शिवलाल बरड़ ने चांपासर निवासी संतोषकुमार जोशी को किराये पर दे रखा था और नीचे बने मकान में खुद का सामान रखकर ताले लगाए हुए थे। किरायेदार संतोष कुमार जोशी पिछले दो दिनों से परिवार सहित मकान के ताले लगाकर रामदेवरा गया हुआ था। 5 सिंतबर को किरायेदार संतोष कुमार का भाई सुनिल जब मेरे भाई के किराये मकान में गया तो देखा की नीचे बने मकान व ऊपर बने मकान के ताले टूटे हुए मिले।सुनिल ने उसे व अपने भाई संतोष कुमार को सूचना दी। वह मौके पर गया और पुलिस को सूचना दी।
परिवार के लोग रामदेवरा और खेत गए थे, पीछे से आभूषण और नकदी उठाकर ले गए चोर
