rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान उपचुनाव से पहले PM मोदी से मिले CM भजनलाल, जानें एक घंटे तक चली मंत्रणा के क्या सियासी मायने?

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर है। प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले आज सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ​मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ऐसे में पीएम मोदी से सीएम भजनलाल की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। इसके बाद वे सीधे पीएम आवास पहुंचे। जहां पर सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट, उपचुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं
साथ ही सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल आज शाम तक वापस जयपुर लौट आएंगे।