rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सफाईकर्मियों की भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब आवेदनकर्ता 20 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि होने पर 21 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक संशोधन किया जा सकेगा। आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने से बेरोजगार युवाओं में खुशी का माहौल है। क्योंकि आवेदन फॉर्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

स्वायत्त शासन विभाग ने संशोधन आदेश जारी कर दिया है। आदेशानुसान आवेदन की अंतिम तिथि पहले 7 अक्टूबर थी, जिसे बढ़कर 20 नवंबर कर दिया गया है। आवेदन पत्रों में गलतियां के संशोधन 21 नवंबर से 6 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। प्रदेश के निकायों में 23 हजार 820 पद पर सफाई कर्मचारी भर्ती निकाली गई है। अभी तक 6 नवंबर को आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन अपेक्षा से कम आवेदन आने के कारण तिथि बढ़ाई गई।