खाजूवाला, खाजूवाला राजीव सर्किल पर बुधवार को राजस्थान हॉकी टीम के खिलाड़ी व खाजूवाला के सारदा निवासी मोहम्मद हारून व कोच रविन्द्र बिश्नोई का सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। 66 वी राष्ट्रीय स्कूल हॉकी प्रतियोगिता जो ग्वालियर मध्यप्रदेश में 08.06.2023 से 12.06.2023 तक आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान टीम से खाजूवाला के मोहम्मद हारून ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को सेमीफाईनल में पहुंचाया।

खाजूवाला के सामरदा निवासी राजस्थान हॉकी टीम के खिलाड़ी मोहम्मद हारून व कोच रविन्द्र बिश्नोई का मण्डी वासियों व ग्रामीणों द्वारा राजीव सर्किल पर भव्य स्वागत किया। यहां खिलाड़ी व कोच को फूल माला पहनाई तथा मिठाईयां खिलाकर हौंसला अफजाही भी किया। कोच रविन्द्र बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान टीम ने अपने पुल में टॉप किया। जिसमें राजस्थान टीम ने आसाम, हिमाचल प्रदेश को हराया। उसके बाद प्री-क्वाटर में गुजरात की टीम को हराया। फिर क्वाटर फाईनल में उत्तराखंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उत्तरप्रदेश व राजस्थान की टीम में मैच हुआ। जिसमें राजस्थान की टीम 3-2 के स्कोर से पराजित हो गई। राजस्थान भारत की बेस्ट 4 टीमो में शामिल हुई है। वहीं 1992 के बाद इस बार राजस्थान टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जिसमें खाजूवाला के खिलाड़ी का चयन होना बड़ी बात है। मोहम्मद हारून ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए ना केवल राजस्थान का अपितू खाजूवाला का भी नाम रोशन किया है। स्वागत समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं बिश्नोई धर्मशाला में भी खिलाड़ी व कोच का स्मृति चिह्न देकर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।