rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: ‘मैंने सिर्फ पानी पिया…अंत तक डटे रहेंगे’, नरेश मीणा का अनशन जारी; समर्थकों से की ये अपील

R.खबर ब्यूरो। झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवा नेता नरेश मीणा का आमरण अनशन लगातार आठवें दिन भी जारी है। बीती रात तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उन्हें अनशन स्थल से उठाकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल लेकर आई थी।

इस दौरान, पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास अस्पताल पहुंचे और नरेश मीणा से मुलाकात कर उन्हें पानी पिलाया। इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि मीणा ने अनशन तोड़ दिया है। हालांकि, नरेश मीणा ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने केवल पानी ग्रहण किया है, उनका अन्न-त्याग और मौन अनशन अब भी जारी है।

नरेश मीणा का बयान:-

आईसीयू से ही नरेश मीणा ने स्पष्ट कहा –
“मैंने अनशन नहीं तोड़ा है। यह आमरण अनशन तब तक चलेगा जब तक सरकार झालावाड़-पिपलोदी हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को न्याय नहीं दे देती।”

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी दोहराया कि उनका आंदोलन पूरी तरह गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। साथ ही समर्थकों से अपील की कि वे भी इसी मार्ग पर आंदोलन को और मजबूत करें।

हादसे की पृष्ठभूमि:-

पिपलोदी में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे में कई मासूम बच्चों की जान गई थी। पीड़ित परिवारों ने मुआवजा, नौकरी और सहायता की मांग की थी। परिजनों का आरोप है कि सरकार ने न केवल उनकी मांगों को नजरअंदाज किया बल्कि अपमानजनक रवैया भी अपनाया। इन्हीं परिवारों के समर्थन में नरेश मीणा ने आमरण अनशन शुरू किया।

खाचरियावास का बयान:-

प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरेश मीणा को समर्थन देते हुए राजस्थान सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा –
“मासूम बच्चों की मौत के बाद सरकार ने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदनशील व्यवहार नहीं किया। बकरियां देकर उनका अपमान किया गया, जो बेहद शर्मनाक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा नरेश मीणा को जबरन हटाकर अस्पताल ले जाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। खाचरियावास ने मांग की कि सरकार तुरंत पीड़ित परिवारों की मांगें स्वीकार करे।