











Rajasthan: 100 बीघा जमीन पर बना अवैध रिसॉर्ट बुलडोजर से जमींदोज, भूमाफिया में हड़कंप
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के अलवर जिले में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। विजय मंदिर मार्ग स्थित चांदोली गांव में करीब 100 बीघा जमीन पर बने एक भव्य रिसॉर्ट को छह बुलडोजरों की मदद से ढहा दिया गया। कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसी की एक न चली।
जानकारी के अनुसार, रिसॉर्ट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति की जमीन खरीदी थी। इसके लिए चूरू जिले के शांति लाल और चंद्र प्रकाश मेघवाल के नाम से जमीन दर्ज कराई गई थी। दो साल तक अवैध निर्माण जारी रहा और जंगल क्षेत्र से सटे इलाक़े में पेड़ों की कटाई कर रास्ता भी बना दिया गया। चूंकि भू-रूपांतरण नहीं हुआ था और वन विभाग से एनओसी भी संभव नहीं थी, शिकायतें लगातार प्रशासन तक पहुंचीं।
शिकायतों की जांच के बाद एसडीएम माधव भारद्वाज के नेतृत्व में शनिवार सुबह टीम मौके पर पहुंची। बुलडोजरों के गांव में दाखिल होते ही हड़कंप मच गया। विरोध के बावजूद प्रशासन ने पूरे निर्माण को ढहा दिया। ग्रामीणों ने भी प्रशासनिक कार्रवाई का समर्थन किया। बताया जा रहा है कि यह इलाक़ा बाघिन 2404 के विचरण क्षेत्र में आता है।
सिलीसेढ़ में कार्रवाई कब?
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलीसेढ़ क्षेत्र में भी अवैध होटल, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट बड़ी संख्या में खड़े हो गए हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सरिस्का बफर जोन में किसी भी तरह का व्यावसायिक निर्माण प्रतिबंधित कर रखा है। प्रशासन के पास इसकी सर्वे रिपोर्ट भी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।
एसडीएम बोले
“चांदोली गांव में जंगल क्षेत्र के पास अनुसूचित जाति की जमीन पर अवैध रूप से रिसॉर्ट बनाया गया था। भू-रूपांतरण नहीं कराया गया और यह जबरन कब्जा था। ऐसे अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी चेतावनी दी जाती है।”
— माधव भारद्वाज, एसडीएम अलवर

 
 