राजस्थान: इस जगह खुलेआम बिक रहे है अवैध हथियार, पढ़े पूरी खबर…

राजस्थान: इस जगह खुलेआम बिक रहे है अवैध हथियार, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। अलवर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा मेवात में अवैध हथियारों की तस्करी खुलेआम हो रही है। जानकारी के अनुसार तस्कर मोबाइल कॉल पर ग्राहकों से डील करते हैं और फिर हथियारों के फोटो भेजते हैं। सौदा तय होने के बाद ग्राहकों को अपने ठिकानों पर बुलाकर या फिर उनके पास जाकर हथियारों की सप्लाई दे रहे हैं।

अलवर और भरतपुर में बन रहे अवैध हथियार:-

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के रामगढ़, गोविंदगढ़, नौगांवा, बड़ोदामेव, खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास, तिजारा, भिवाड़ी तथा डीग जिले के नगर, फूटाकी और भरतपुर जिले के सीकरी व पहाड़ी आदि इलाके में अवैध हथियार बन रहे हैं। यहां 315 बोर देशी कट्टा और 32 बोर देशी पिस्टल तैयार की जा रही है। ये अवैध हथियार अलवर सहित आसपास मेवात क्षेत्र में सप्लाई किए जा रहे हैं। दौसा, करौली, धौलपुर आदि आदि इलाकों से भी हथियार आ रहे हैं।

हरियाणा, यूपी और एमपी से भी सप्लाई हो रहे:-

इसके अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार से भी हथियारों की सप्लाई हो रही है। बड़े बदमाशों के इन राज्यों में तस्करों से सम्पर्क हैं। हरियाणा के नूंह मेवात, झिरका फिरोजपुर, पलवल व गुरुग्राम। उत्तरप्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज, बरेली, नोएडा तथा बिहार के मुंगेर जिले से अवैध हथियारों की सप्लाई हो रही है।

बॉर्डर के कारण संवेदनशील है अलवर:-

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का जिला होने के कारण अलवर अपराध की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। पुराने अलवर के अपराध के आंकड़ों देखें तो पुलिस के रेकॉर्ड में हर साल 25 हजार से ज्यादा अपराध दर्ज होते हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, फायरिंग और गैंगवार जैसे संगीन अपराध भी काफी अधिक होते हैं।

इन अपराधों को अंजाम देने के लिए अपराधी अवैध हथियारों का सहारा ले रहे हैं। अपराधी आसपास के जिलों और राज्यों से अवैध हथियार खरीदकर अलवर आ रहे हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, कई हथियार तस्कर भी यहां अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहे हैं।