Rajasthan: दिल दहला देने वाली घटना, बॉक्स में बंद मिली नवजात बच्ची; शरीर पर रेंग रही थी चींटियां

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गढ़ी तहसील के बोरी गांव में झाड़ियों के बीच एक गत्ते के बॉक्स में बंद नवजात बच्ची मिली। ग्रामीणों ने रोने की आवाज सुनकर बच्ची को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम हथोलिया तालाब के पास ग्रामीणों को किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। तलाश करने पर उन्हें झाड़ियों में एक बॉक्स मिला, जिसके अंदर खून से सनी और चींटियों से घिरी नवजात बच्ची थी।

ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने बच्ची को परतापुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद बेहतर देखभाल के लिए बच्ची को बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी:-

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची के माता-पिता या परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है। डॉक्टरों के अनुसार नवजात एक से दो दिन की प्रतीत हो रही है और फिलहाल सुरक्षित है।