Rajasthan: इंडियन रेलवे ने की 12 से अधिक ट्रेनें रद्द, जयपुर रेल मंडल के इन स्टेशनों पर चल रहा तकनीकी कार्य, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, जयपुर रेल मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड स्थित अटेली, काठूवास और कुण्ड स्टेशनों पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस वजह से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 1 अगस्त से 27 अगस्त तक कुल 27 ट्रिप और रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस ट्रेन 2 अगस्त से 28 अगस्त तक कुल 27 ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। बता दें कि इसके अलावा, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस तथा रेवाड़ी-मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें 20 अगस्त से 27 अगस्त तक कुल 8 ट्रिप के लिए रद्द की गई हैं।
दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली ट्रेन 1 से 27 अगस्त तक और चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी। इन ट्रेनों का ठहराव इस अवधि में अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर रहेगा।
इसी प्रकार दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन 22 से 27 अगस्त तक और उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 21 से 26 अगस्त तक अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
जानें कब होगा उद्घाटन:-
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गांधीनगर जयपुर, नरेना, बाड़मेर, दौसा, खैरथल, सुजानगढ़ और जैसलमेर स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य अंतिम चरण में है। जैसलमेर स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि गांधीनगर का कार्य भी दो महीने में पूरा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि दिसंबर तक इन आठ स्टेशनों का उद्घाटन हो जाएगा।