Rajasthan: जेब पर पडे़गा असर! बस का सफर हुआ महंगा, जानिए दूसरे शहर जाने के लिए कितना देना होगा किराया

Rajasthan: जेब पर पडे़गा असर! बस का सफर हुआ महंगा, जानिए दूसरे शहर जाने के लिए कितना देना होगा किराया

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा प्रदेश में 10 साल बाद रोडवेज और स्टेट कैरिज (निजी) बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने मंगलवार रात 12 बजे से नई दरें लागू कर दी हैं। परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ओ.पी. बुनकर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह बढ़ोतरी सभी श्रेणियों की बसों साधारण, एक्सप्रेस, मेल, सेमी डीलक्स, डीलक्स और वातानुकूलित (एसी) पर समान रूप से लागू होगी।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के निदेशक पुरुषोतम शर्मा ने आदेश जारी कर नई दरों को मंजूरी दी। बताया जा रहा है कि किराए में वृद्धि के बावजूद अतिरिक्त चार्ज (अधिभार) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इन्हें पहले की तरह ही वसूला जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार यह बढ़ोतरी केवल राजस्थान राज्य की सीमाओं के भीतर लागू होगी।

नई किराया दरें (प्रति किमी)

बस श्रेणीपहले की दरनई दर
साधारण बस0.850.95
एक्सप्रेस/ मेल1.001.00
सेमी-डीलक्स0.981.10
डीलक्स(नॉन एसी)1.251.25
एयर कंडीशनिंग1.651.80
एसी सुपर लग्जरी1.902.10

क्यों हुई बढ़ोतरी:-

परिवहन विभाग के अनुसार, डीजल की कीमतों, वाहनों के मेंटेनेंस खर्च, चालक-परिचालक के वेतन, बीमा और अन्य परिचालन लागत में पिछले कुछ सालों में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस कारण किराए में संशोधन जरूरी हो गया था। विभाग का कहना है कि नई दरों के साथ यात्री सुविधाओं में सुधार भी किया जाएगा। नई दरों के तहत न्यूनतम 5 किमी के लिए वयस्क यात्री से ₹5 और बच्चों से ₹2.50 किराया लिया जाएगा।

लंबी दुरी की बस यात्रा होगी महँगी

रूटपुराना किरायानया किराया
जयपुर- दिल्ली (वॉल्वो)750825
जयपुर- दिल्ली (एसी डीलक्स)540595
जयपुर- चंडीगढ़14041540
जयपुर-शिमला20702275
जयपुर-जोधपुर740815
जयपुर- उदयपुर810890

यात्रियों की जेब पर असर:

इस बढ़ोतरी का सीधा असर उन लाखों यात्रियों पर पड़ेगा जो रोजाना बसों से यात्रा करते हैं, खासकर लंबी दूरी, डीलक्स और एसी बसों में सफर करने वालों पर। साधारण बसों से लेकर सुपर लग्जरी तक, सभी कैटेगरी में 10 से 20 पैसे प्रति किमी का इजाफा किया गया है।