rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: रथ यात्रा के दौरान करंट की चपेट में आए कांवड़िए, 2 की दर्दनाक मौत, कई झुलसे; ग्रामीणों ने लगाया जाम

R.खबर ब्यूरो। अजमेर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में सावन महीने के तहत निकाली जा रही रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बीचगावा गांव में रथ पर सवार कांवड़िए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि 11 केवी लाइन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक कांवड़िए और ग्रामीण झुलस गए।

बता दें कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल लोगों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच कांवड़ियों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल अलवर रैफर कर दिया है।

पूरे रथ में फैल गया था करंट:-

जानकारी के अनुसार, रथ यात्रा के दौरान रथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे करंट पूरे रथ में फैल गया। हादसा इतना भीषण था कि कांवड़ियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। मृतकों की पहचान गांव के ही युवकों के रूप में हुई है।

लक्ष्मणगढ़-गढ़ी सवाईराम मुख्य मार्ग जाम:-

हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लक्ष्मणगढ़-गढ़ी सवाईराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और मुआवजे व कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं।