Rajasthan: पुलिस की बडी कार्रवाई, 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ चार लाख से अधिक की नकदी जब्त, 3 जने गिरफ्तार

Rajasthan: पुलिस की बडी कार्रवाई, 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ चार लाख से अधिक की नकदी जब्त, 3 जने गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश के करौली जिले में अवैध स्मैक के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत कुड़गांव थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 293.09 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर चार लाख से अधिक की नकदी, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में जिले में अवैध स्मैक के खिलाफ ऑपरेशन स्मैक आउट चलाया जा रहा है। इसके तहत कुडग़ांव थाना पुलिस व डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 293.09 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की है। उन्होंने बताया कि कुड़गांव थाना पुलिस व डीएसटी गुरुवार को थाने से रवाना होकर मुखबिर की सूचना पर गांवड़ियापुरा नड़ा पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक बिना नबर की बाइक पर तीन जने बैठकर आते दिखाई दिए, जो पुलिस की नाकाबंदी को देख बाइक को वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोका।

पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो बांरा जिले के हरनावदा शाहजी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा निवासी घासीलाल मीना, सवाईमाधोपुर जिले के कुण्डेरा थाना क्षेत्र के उलियाना निवासी कमल मीना, सवाईमाधोपुर के गुड़ासी निवासी विकास मीना से अलग-अलग मात्रा में स्मैक जब्त की। घासीलाल से चार लाख 200 रुपए व एक मोबाइल भी जब्त किया है। वहीं विकास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। एएसपी ने बताया कि तीनों जनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सपोटरा थानाधिकारी धारासिंह को सौंपी है।

एएसपी गुमना राम ने बताया कि जब्त की गई स्मैक की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए है। आरोपी बांरा जिले से स्मैक खरीदकर सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, करौली, कुडग़ांव, सपोटरा इलाके में सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की स्मैक के खिलाफ पिछले दो वर्ष के अन्तराल में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।