











राजस्थान: शादीशुदा बेटी ने पीहर में की चोरी, चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आई थी, पुलिस ने किया खुलासा
R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ ज़िले के भादरा थाना क्षेत्र के गांव मालकस में एक युवती के लापता होने के साथ घर से करीब 2.5 लाख रुपए नकद और 10 तोला सोने के आभूषण गायब होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, गांव मालकस निवासी रमेश पुत्र सोहनलाल जोगी ने सोमवार को भादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रमेश ने बताया कि वह ड्राइवरी का कार्य करता है और बीकानेर से हरिद्वार रूट पर निजी बस चलाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी पुत्री प्रीति, जो हाल ही में अपने ससुराल सारायण (तहसील तारानगर, जिला चूरू) से अपने चचेरे भाइयों की शादी में शामिल होने आई थी, 26 अक्टूबर की रात अचानक घर से लापता हो गई।
रमेश के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह वह बस संचालन के लिए निकला था। घर पर उसकी पत्नी सिमरन, नाबालिग बेटी दिवांशी और बड़ी बेटी प्रीति मौजूद थीं। 27 अक्टूबर की सुबह जब सिमरन नींद से जागी तो उसने देखा कि प्रीति कमरे में नहीं है।
पढ़े:- खाजूवाला: विनोद बिस्सू सुसाईड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
घर में तलाश के बाद भी प्रीति का कोई पता नहीं चला। अलमारी की जांच करने पर सिमरन ने पाया कि उसमें रखे शगुन के 2 लाख 53 हजार रुपए और करीब 10 तोला सोने के जेवरात गायब हैं। अलमारी का लॉकर खुला हुआ था।
पड़ोसी सोमवीर ने बताया कि रात देर से घर के आगे किसी वाहन की आवाज़ सुनाई दी थी। परिजनों ने प्रीति के मोबाइल और व्हाट्सऐप पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला।
पिता रमेश का आरोप है कि उसकी बेटी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर नकदी और जेवरात लेकर घर से फरार हो गई। पुलिस ने रमेश की रिपोर्ट पर धारा 331(4) व 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अब युवती के मोबाइल की लोकेशन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में जुटी है।

