राजस्थान: मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज-येलो अलर्ट किया जारी, जानें हीटवेव से कब मिलेगी राहत?

राजस्थान: मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज-येलो अलर्ट किया जारी, जानें हीटवेव से कब मिलेगी राहत?

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि प्रदेशवासियों को हीटवेव से कब राहत मिलेगी? प्रदेश में गुरुवार को कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई और अचानक तेज हवाएं चली। इसके चलते शुक्रवार से आगामी में 4-5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में शुक्रवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होगी। जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा 18-19 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भरी आंधी चलेगी।

दो दिन इन जिलों में अलर्ट:-

मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में गर्मी का येलो अलर्ट है। 19 अप्रैल को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, बारां और झालावाड़ में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।