राजस्थान: मौसम विभाग ने आज इन जिलों में भयंकर बारिश और तेज आंधी चलने का किया अलर्ट जारी

राजस्थान: मौसम विभाग ने आज इन जिलों में भयंकर बारिश और तेज आंधी चलने का किया अलर्ट जारी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में मौसम विभाग ने 30 जिलों आज आंधी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार आज राजस्थान के 90 फीसदी हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जालौर, नागौर, पाली और गंगानगर जिले शामिल है।

राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, पाली, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, अजमेर और बारां समेत अन्य जिलों में वर्षा हुई। सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 43 एमएम दर्ज की गई है।

दो दिन बाद गर्मी दिखाएगी तेवर:-

मौसम विभाग का मानना है कि पिछले दिनों एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 मई तक ही रहने की संभावना है। 13 मई से इसका प्रभाव कम होने लगेगा और मौसम फिर बदलने लगेगा। आज और कल प्रदेश में बारिश का मौसम रहेगा।13 मई से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान बढने लगेगा। एक बार फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू करेगी।