











Rajasthan: NEET छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, कोचिंग संस्थान की त्वरित कार्रवाई और स्टाफ की सूझबूझ से बची जान
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर के गोपालपुरा इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यंहा नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने अचानक कोचिंग इंस्टीट्यूट की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि संस्थान के स्टाफ कि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बच गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कोचिंग स्टाफ की सूझबूझ साफ देखी जा सकती है।

कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर को गोपालपुरा के एक कोचिंग सेंटर में हुई। छात्रा बीते कुछ समय से कोचिंग में नहीं आ रही थी। इस कारण उसके परिजन उससे मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए कोचिंग सेंटर पहुंचे। तभी अचानक छात्रा छत पर चढ़ गई और छलांग लगाने की कोशिश करने लगी। देखते ही देखते माहौल अफरा-तफरी में बदल गया।
स्टाफ की सतर्कता बनी जीवनरक्षक:-
इस खतरनाक स्थिति में कोचिंग स्टाफ ने असाधारण साहस और समझदारी दिखाई। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ स्टाफ सदस्यों छात्रा को बातचीत में उलझाकर उसका ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य चुपके से छत पर उसके पास पहुंचे। कुछ ही सेकंड्स में उन्होंने छात्रा को मजबूती से पकड़ लिया और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
पुलिस का बयान:-
महेश नगर थाने के थानाधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इस घटना के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि छात्रा के परिजनों या किसी अन्य पक्ष की ओर से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?

