राजस्थान: प्रदेश में राजकीय और निजी महाविद्यालयों की नई प्रवेश नीति जारी, अब फीस जमा नहीं कर पाने वाले छात्रों को ऐसे मिलेगा एडमिशन, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय और निजी महाविद्यालयों की नई प्रवेश नीति जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के 663 राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में स्नातक प्रथम वर्ष की 2.52 लाख सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन चार जून से प्रारंभ होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून होगी। स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश नवीनीकरण भी जून माह में होगा। सभी कक्षाएं एक जुलाई 2025 से प्रारंभ की जाएंगी।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि सत्र 2025-26 से प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में स्नातक के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रमों में पूर्ण रूप से सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। नई प्रवेश नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में ऐसे विद्यार्थी, जो फीस जमा न करने के कारण डिफॉल्टर हो जाते हैं, उन्हें भी सीटें रिक्त होने पर प्रवेश का अवसर दिया जाएगा।