राजस्थान में शूटिंग, विदेश में बेचती अश्लील फिल्म, जैसलमेर वायरल गर्ल की हकीकत

राजस्थान में शूटिंग, विदेश में बेचती अश्लील फिल्म, जैसलमेर वायरल गर्ल की हकीकत

राजस्थान के जैसलमेर में बुजुर्ग के साथ खुलेआम अश्लील वीडियो बनाने वाली युवती ने UP के नामी कॉलेज से B.Tech. की पढ़ाई की थी। वह सॉफ्टवेयर कंपनी में 25 लाख रुपए सालाना पैकेज पर जॉब कर रही थी। कंपनी में नौकरी के दौरान बिहार के रहने वाले युवक के संपर्क में आई। दोनों लिव-इन में रह रहे थे। महंगे शौक पूरे करने और करोड़ों रुपए कमाने की चाहत में पोर्न इंडस्ट्रीज में कूद पड़े। इसकी शुरुआत 3 साल पहले थाइलैंड ट्रिप के दौरान हुई। यहां अलग-अलग पुरुषों के साथ युवती ने बिना कपड़ों के अश्लील हरकत की थी। उसकी इस हरकत को उसके लिव-इन पार्टनर ने हिडन कैमरे से कैद किया। चेहरे ब्लर कर इन वीडियो को एक विदेशी साइट पर बेचा, तो कुछ ही दिन में लाखों रुपए की कमाई होने लगी। इसी लालच के बाद दोनों ने राजस्थान की 10 लोकेशन पर ऐसे ही वीडियो शूट करने का प्लान बनाया था। इससे पहले ही जैसलमेर पुलिस ने दोनों को नोएडा में इनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपने महंगे शोक पूरे करना चाहते थे। विदेश में घूमना चाहते थे। नौकरी के साथ-साथ मोटी कमाई के लिए दोनों ने अपने फ्लैट पर ही अपने अश्लील वीडियो बनाने शुरू किए। उन्हें विदेशी पोर्न साइटों पर अपलोड किया। लेकिन ज्यादा लाइक नहीं आए।