स्विमिंग पूल में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, ट्यूशन सेंटर व पूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
झुंझुनूं। मंड्रेला बाइपास पर स्विमिंग पूल रविवार को डूबने से दस वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अग्रसेन सर्किल स्थित छैला नगर में एल्फा एकेडमी में सैनिक स्कूल की तैयारी कर रहा था। बच्चे के पिता ने कोतवाली थाने में एकेडमी और स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
कोतवाली थानाधिकारी हरजिन्द्रसिंह ने बताया कि मूलत: लोयल गांव के रहने वाला दस वर्षीय मयंक पुत्र मनोज कुमार को रविवार सुबह करीब 11 बजे अल्फा एकेडमी के शिक्षक स्विमिंग पूल लेकर गए थे। इसी दौरान मयंक डूब गया। स्विमिंग पूल संचालक ने आनन-फानन में बच्चे को चूरू बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।