पति के अवैध संबंधों से तंग विवाहिता के साथ करते मारपीट, जेठ-जेठानी ने जबरन पिला दिया जहर

अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरपुरा में शुक्रवार दोपहर पारिवारिक कलह में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यहां अस्पताल में विवाहिता के मृत घोषित किए जाने के बाद हंगामा हो गया। पीहर पक्ष ने पति और जेठ-जेठानी समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर प्रताड़ित कर जबरन विषाक्त पदार्थ पिलाकर हत्या के आरोप लगाए। प्रकरण में मांगलियावास थाने के एएसआई पर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए थानाप्रभारी को आड़े हाथ लिया। देर शाम पुलिस ने हत्या में प्रकरण दर्जकर लिया। पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया है। केसरपुरा निवासी एडवोकेट टीना रावत दोपहर में नाहरपुरा निवासी बहन नैना देवी को 108 एबुलेंस से जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नैना देवी की मौत के बाद आपातकालीन इकाई में हंगामा हो गया।