ट्रॉले ने कार को मारी टक्कर,दोहिते-नानी समेत 3 की मौत
कोटपूतली में एक ट्रॉले ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोहिते और नानी समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार श्रद्धालु दिल्ली से खाटूश्यामजी की यात्रा पर जा रहे थे। यह हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर मोरदा पुलिया के पास हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पनियाला पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।