Rajasthan News: ACB ने ही किया ACB के एडिशनल एसपी का औचक निरीक्षण, एडिशनल एसपी की गाड़ी में मिले 9 लाख 50 हजार रुपए, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा एसीबी टीम ने एसीबी एडिशनल एसपी झालावाड़ जगराम मीणा को ट्रैप किया है। बता दें कि मीणा का हाल ही में वहां से तबादला हुआ था, जिसके बाद वे वहां से विदा होकर जा रहे थे। एसीबी को निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में 9 लाख 35 हजार रुपए मिले।
एसीबी की टीम द्वारा जगराम मीणा की कार का झालावाड़ से जयपुर आते हुए शिवदासपुरा टोल पर औचक निरीक्षण किया गया तो गाडी से 9 लाख 35 हज़ार रूपए मिले। ऐसा माना जा रहा है कि यह रुपए मासिक बंदी के हैं, जिन्हें झालावाड़ से समेटकर जगराम मीणा अपने साथ लेकर जा रहा था। जगराम मीणा के घर से अब तक 20 से 25 लाख रुपए की राशि बरामद की।
अब तक मीणा के घर के एक ही कमरे का ताला खोला गया है। ACB को अंदेशा है कि जगराम मीणा के घर से 1 करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद हो सकती है। ACB के एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया। ASP सुनील सिहाग आरोपी के घर पर सर्च कर रहे है। ACB एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्रवाई जारी है। देर रात तक और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।