डिग्गी में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत, छोटे भाई के साथ खेलते समय हुआ हादसा

डिग्गी में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत, छोटे भाई के साथ खेलते समय हुआ हादसा
अनूपगढ़। गांव बांडा में खेलते समय 7 वर्षीय बच्चे डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार अवनी अपने छोटे भाई गुरप्रीत के साथ घर के पास खेल रहा था, जब अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी से भरी डिग्गी में गिर गया।

अवनीश की मां बिमला ने जब उसे डूबते देखा, तो चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। अवनीश के पिता जगदीश ने साहस दिखाते हुए तुरंत डिग्गी में कूदकर अपने बेटे को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। एसआई रामकेर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और परिवार द्वारा किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार करने पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।