











राजस्थान: प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने बदला मौसम,15 से अधिक शहरों में गिरा पारा; जानें धनतेरस से दिवाली तक कैसा रहेगा मौसम
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से गुलाबी सर्दी का दौर जारी है। इसका मुख्य कारण उत्तरी हवाओं का लगातार प्रदेश से होकर गुजरना है। बुधवार को भी राज्य के 15 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि अक्टूबर के अंत तक सर्दी पूरी तरह दस्तक दे देगी।
मौसम विभाग के अनुसार, धनतेरस से लेकर दिवाली तक आसमान साफ रहेगा। अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि इसके बाद दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
सीकर में सबसे ज्यादा ठंड:-
पिछले 24 घंटों में तीन शहरों को छोड़कर पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
सीकर सबसे ठंडा शहर रहा, जहाँ का न्यूनतम तापमान 13.7°C रिकॉर्ड हुआ।
अन्य प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा:
- टोंक (वनस्थली) – 16.5°C
- अलवर – 17.4°C
- जयपुर – 18.3°C
- पिलानी – 15.7°C
- कोटा – 18.8°C
- चित्तौड़गढ़ – 16.8°C
- उदयपुर – 17.4°C
- जोधपुर – 17.6°C
- चूरू – 17.5°C
- बारां – 16.5°C
- दौसा – 16.2°C
पूर्वी से पश्चिमी राजस्थान तक बारिश का दौर अब पूरी तरह थम चुका है, जिससे आर्द्रता में कमी आई है। वर्तमान में न्यूनतम आर्द्रता 40% और अधिकतम 87% दर्ज की जा रही है। अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
दिवाली तक साफ रहेगा मौसम:-
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह-शाम की ठंड में और इजाफा महसूस हो रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिवाली के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू होगी और सर्दी का असर पूरे प्रदेश में तेज़ी से बढ़ेगा।
फिलहाल राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहने वाला है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाने की संभावना व्यक्त की गई है।

