Rajasthan: जिस एक्सप्रेस-वे पर 15 लोगों की गई जान, वहां कुछ देर बार फिर हुआ भीषण हादसा, SUV के उड़े परखच्चे, 2 की मौत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के फलोदी जिले में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर देर शाम एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सियोलनगर और चापासर के बीच तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस की मदद से घायलों को आऊ उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित किया, जबकि तीन घायलों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।

पढ़े:- टेक कंपनियों ने इस साल 1 लाख कर्मचारियों को निकाला, इनमें ये बड़ी कंपनियां शामिल, एआई बना छंटनी की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी यात्री नोखा से जोधपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया। तीनों घायलों की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।

देरी से पहुंची एंबुलेंस:

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। उसी समय मतोड़ा–कणवा मार्ग पर भी एक अन्य दुर्घटना हो गई थी, जिसके कारण एंबुलेंस वहां भेजी गई थी। बाद में संपर्क कर उसी एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:-

सूचना मिलते ही चाडी-चौतीना पुलिस चौकी से कांस्टेबल मुकेश जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। हैंड कांस्टेबल बाबू खां ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी सीकर नंबर की बताई जा रही है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि इसी भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रविवार शाम 7 बजे भयावह हादसा हुआ था। जिसमें 10 महिला और चार बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी।