राजस्थान: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में होगा बदलाव

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव होगा। 20 मार्च को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छा सकते है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

19 मार्च तक मौसम शुष्क रहने, तापमान स्थिर रहने की संभावना है। वहीं राज्य में बारिश-ओलावृष्टि के बाद गर्मी से राहत मिली। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर, अजमेर समेत कई अन्य जिलों में कल औसत से नीचे पारा दर्ज हुआ।