rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: मानसून के सीजन में बढ़ा मौसमी बीमारियों का प्रकोप, प्रदेश के इन चार जिलों में सबसे अधिक डेंगू के मरीज, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में मानसून का सीजन शुरू हो गया और मानसून का आधा समय भी निकल गया है। बता दें कि मानसून के सीजन के शुरू होने के बाद अब मौसमी बीमारियां (डेंगू, मलेरिया, वायरल वगैरह) बढ़नी शुरू हो गई है। राज्य में इन दिनों हर रोज मलेरिया और डेंगू के केस सामने आ रहे है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा केस बाड़मेर और जैसलमेर से सामने आए है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार औसतन हर रोज मलेरिया के 10 और डेंगू के 4 मरीज नए मिल रहे है, जबकि हॉस्पिटलों में इनकी संख्या कहीं ज्यादा है। प्रदेश में बढ़ती मौसमी बीमारियों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने बैठक भी ली। यहां उन्होंने आगामी दिनों में शुरू होने वाली रामदेवरा यात्रा में आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के एरिया में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए।

डेंगू के 528 और मलेरिया के 411 केस:-

हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में अब तक (1 जनवरी से 21 जुलाई तक) डेंगू के 528 और मलेरिया के 411 केस आ चुके है। डॉक्टरों का कहना है, अभी जो ओपीडी में केस आ रहे है वे ज्यादा गंभीर नहीं है। बता दें की अभी ज्यादातर केस तेज और लम्बे समय तक बुखार के है, जिनकी जांच में कुछ लोगों के मलेरिया तो कुछ में डेंगू मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त, सितंबर से इन केसों में और ज्यादा इजाफा होने की आशंका है। सितम्बर से जब बारिश का दौर थमेगा तो मच्छर ज्यादा होंगे उस समय डेंगू-मलेरिया के केस भी ज्यादा बढ़ेंगे।

बीकानेर सहित चार जिलों में सबसे अधिक डेंगू के मरीज:-

मिली जानकारी के अनुसार मलेरिया के सबसे ज्यादा केस अभी जैसलमेर, बाड़मेर में आ रहे है। जैसलमेर में अब तक मलेरिया के 115, बाड़मेर में 56 और उदयपुर में 51 मरीज मिल चुके है। वहीं डेंगू के सबसे ज्यादा केस कोटा, अजमेर, बीकानेर और जयपुर में आ रहे है। जयपुर में अब तक डेंगू के कुल 80 मरीज, कोटा में 62, अजमेर में 58 और बीकानेर में 51 मरीज आ चुके है।

जहां ज्यादा केस, वहां टीमें लगाने के निर्देश:-

चिकित्सा मंत्री ने बैठक में कहा- जिन जिलों में डेंगू-मलेरिया के केस ज्यादा आ रहे हैं, वहां विशेष टीमें और संसाधन बढ़ाकर स्थिति को कंट्रोल करें। मौसमी बीमारियों की जांच के लिए काम में ली जाने वाली आवश्यक किट और दवाओं की पर्याप्त सप्लाई रखने और स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए।

मंत्री ने रामदेवरा मेला को देखते हुए जोधपुर, जैसलमेर एवं संबंधित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा। साथ ही इन एरिया में हॉस्पिटलों में बैड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।