राजस्थान: पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क की भारत की सीमा में घुसपैठ, मोबाइल टावरों की पहुंच बन गई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क की भारत की सीमा में घुसपैठ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीमा से सटे 3-4 किलोमीटर क्षेत्र में पाकिस्तानी नेटवर्क मिल रहा है। पाकिस्तानी लोकल सिम से भारत में भी संवाद संभव हो रहा है। ऐसे में मोबाइल टावरों की पहुंच राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है।
सीमावर्ती गांवों में संचार नेटवर्क का दुरुपयोग बढ़ा है। सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीर चिंता जताई है। पाक सिम का उपयोग अब जिले में पूरी तरह बैन हो गया है। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने सख्त आदेश जारी किए है। आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी है।