राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को देकर नियमितिकरण की मांग


खाजूवाला, राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को देकर पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकी द्वारा दी गई संविदा सेवा ग्राम पंचायत सहायकों के अतिरिक्त विद्यार्थी मित्र व अन्य सेवा अनुभव जो सक्षम अधिकारी डीईओ के द्वारा जारी किया गया है को पूर्व अनुभव की गणना में जोड़ते हुए नियमितिकरण करने की मांग की है।
डालूराम चौधरी ने बताया कि वर्ष 2006/2008 से विद्यार्थी मित्र के रूप में कार्यरत पंचायत/पंचायत शिक्षकों व विद्यालय सहायक का पूर्व का अनुभव गणना योग्य माना जाये। वर्ष 2014 से 2017 तक पद से हटाये गए विद्यार्थी मित्रों का ब्रेक लोपित करते हुए अनुभव की गणना की जाए। मई 2017 से 31 मार्च 2023 तक का अनुभव 6 वर्ष गिना जावे व 1 अप्रेल 2023 से 31 अप्रेल 2024 तक 1 वर्ष गिना जावे। इन मांगों के सम्बन्ध में संगठन द्वारा पूर्व में भी अवगत करवाया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। जल्द से जल्द मांगों को मानते हुए नियमितिकरण की प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की गई है।