Rajasthan: एक से आठ साल तक के पांच बच्चों को रोता छोड़ माता-पिता ने खाया जहर… सामने आई बड़ी वजह
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में फिर से गृह क्लेश ने फिर एक परिवार की खुशियां छीन ली हैं। एक से लेकर आठ सात तक के पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मामला भरतपुर जिले के रूदावल थाना इलाके का है। पुलिस का मानना है कि जहर खाकर दोनों ने जान दी है। फिलहाल शवों को आबीएम अस्पताल के मुर्दाघर रखवाया गया है और पोस्टमार्टम की तैयार की जा रही है।
जांच कर रही थाना पुलिस ने प्रांरभिक जांच पड़ताल के आधार पर बताया कि माडापुरा गांव में रहने वाला 36 साल का सुरेन्द्र अपनी पत्नी रीना के साथ गांव में ही अपने परिवार से अलग रह रहा था। कल देर शाम किसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों ने घर में ही रखा जहर खा लिया। इस दौरान सभी बच्चे घर में ही थे। बच्चों के सामने जब मां और पिता उल्टियां करने लगे तो वे तेजी से रोने लगे।
चीखने-चिल्लाने की आवाजें पड़ोसियों तक पहुंची तो वे लोग सुरेन्द्र के घर पहुंचे। देखा तो अंदर दोनों अचेत पड़े थे। दोनों को देर रात रूदावल के राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान आज तड़के दोनों की मौत हो गई।
सुरेन्द्र के भाई महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह नजदीक ही रहता है। पड़ोसियों ने उसे भी सूचना दी और बाद में दोनों ने मिलकर सुरेन्द्र और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। सुरेन्द्र और रीना के पांच बच्चे हैं। जिनमें एक साल का मोनू, तीन साल का गोलू, चार साल की गुड़िया, छह साल की कीर्ती और आठ साल की बेटी शिवन्या शामिल है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस बारे में शिवन्या से भी पूछताछ की है। हांलाकि वह पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है।