राजस्थान पटवार संघ ने भू प्रबंधन आयुक्त को भेजा ज्ञापन, 7 सूत्रीय मांगो की लेकर सौंपा ज्ञापन


खाजूवाला, राजस्थान पटवार संघ खाजूवाला द्वारा भू प्रबंधन आयुक्त जयपुर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को देकर समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद शाखा खाजूवाला ने मुख्य पटवार संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में हुई थी। 7 सूत्री मांगों को लेकर गए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर के अवगत करवाया। भू राजस्व अधिनियम 1956 के अध्याय 7 की धारा 106 भू राजस्व अभिलेख नियम 1957 के नियम में राजस्व पटवारियों के दायित्व सर्वे रिजर्वे क्रियाओं में वो अधिकारियों का सहयोग करते है। उसके उपरांत भी अधिकारियों द्वारा राजस्व पटवारियों को विभिन्न प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए जाने बाबत नियम विरुद्ध दबाव बनाया जा रहा है। 27-2-23 को बैठक में हुई सहमति पर स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए जाने एवं राजस्व पटवारियों को नियम विरोध हस्ताक्षर करवाए जाने के कारण मजबूरन हमें सर्वे रिसर्वे कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना पड़ रहा है। इस दौरान खाजूवाला नायब तहसीलदार सपना सोनी, दंतोर नायब तहसीलदार अनोपाराम, सहित समस्त राजस्व पटवारी उपस्थित रहे।