rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: प्रदेश में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, लॉन्च के कुछ घंटों में 7 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत फ्री बिजली के नए मॉडल के पोर्टल लॉन्च होते ही उपभोक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सोमवार दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पोर्टल की शुरुआत किए जाने के कुछ ही घंटों में शाम तक 7,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया।

केवल खुद की छत वालों को मिलेगा लाभ:-

इस योजना का लाभ केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके पास अपनी पक्की छत है। किराएदार या बिना छत वाले इस योजना के पात्र नहीं होंगे। राज्य सरकार योजना के तहत 1.1 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवाने पर ₹17,000 की सब्सिडी देगी।

केंद्र से मिलेगी अतिरिक्त राहत:-

राज्य सरकार की सब्सिडी के अलावा केंद्र सरकार भी ₹33,000 की अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी। यानी उपभोक्ताओं को कुल ₹50,000 तक की राहत मिल सकती है। इसके साथ ही पात्र उपभोक्ताओं को एक स्मार्ट मीटर भी नि:शुल्क दिया जाएगा।

हर महीने 150 यूनिट तक फ्री बिजली:-

योजना के तहत पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। हालांकि यह लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पहले से मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में पंजीकृत हैं।

लोगों में बढ़ रहा उत्साह:-

शुरुआती आंकड़ों से स्पष्ट है कि योजना को लेकर उपभोक्ताओं में भारी रुचि है। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा तेजी से बढ़ने की संभावना है।