











राजस्थान: बंदी 4 दिन पहले जेल से भागकर अपने घर पहुंचा, एक गलती से फिर पहुंचा हवालात, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर, पंजाब के बठिंडा सेंट्रल जेल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बंदी आखिरकार चार दिन बाद श्रीगंगानगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी का नाम तिलकराज उर्फ कुकी है, जो श्रीगंगानगर की गुरुनानक बस्ती का रहने वाला है।
पंजाब पुलिस से मिली सूचना के बाद जवाहरनगर थाने के सीआई देवेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। उसके खिलाफ पहले से ही सदर और कोतवाली थाने में तीन समेत कुल छह मामले दर्ज हैं।
ऐसे हुआ आरोपी गिरफ्तार:-
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 28 सितंबर को बठिंडा केंट थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जैसे ही आरोपी ने अपना मोबाइल फोन ऑन किया, उसकी लोकेशन श्रीगंगानगर में ट्रेस हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे डिटेन किया और बाद में पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पूछताछ में कुकी ने पंजाब और श्रीगंगानगर दोनों जगह कई चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। गिरफ्तारी में कांस्टेबल हरदेव सिंह की अहम भूमिका रही।
शातिर चोर निकला बंदी:-
पुलिस के मुताबिक, तिलकराज उर्फ कुकी एक बेहद शातिर चोर है। पंजाब में चोरी की कई घटनाओं के अलावा श्रीगंगानगर में भी वह सक्रिय था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, जो आखिरकार पूरी हो गई।

