rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: लखा गांव में धरना 9वें दिन भी जारी, MLA भाटी बोले- ‘मांगें नहीं मानीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे…’

R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर जिले के लखा गांव में 19 सितंबर को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से घायल हुए वीरम सिंह को न्याय दिलाने के लिए शुरू हुआ धरना मंगलवार को 9वें दिन भी जारी रहा। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और साधु-संत धरनास्थल पर शामिल हैं और निजी कंपनी व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं।

भाटी ने धरनास्थल पर लगातार दूसरी रात खाट पर बिताई और चेतावनी दी कि मंगलवार तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो कंपनी की सभी साइटों पर काम बंद करवा देंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कंपनी और प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे।

घटना 19 सितंबर की है, जब निजी कंपनी द्वारा हाइटेंशन लाइन बिछाते समय सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण वीरम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज जोधपुर के MDM हॉस्पिटल में चल रहा है। इस हादसे से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने 1 करोड़ रुपये मुआवजे और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

धरने में हर दिन भीड़ बढ़ रही है। सोमवार को भी सैकड़ों ग्रामीण, साधु-संत और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। महंत रामगिरी, विधायक छोटूसिंह भाटी और रालोपा नेता थानसिंह डोली जैसे कई प्रमुख लोग आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि कंपनी का काम फिलहाल ठप है, लेकिन मांगें अनसुनी रहीं तो सभी साइटों पर कार्य पूरी तरह बंद करवा देंगे। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता चल रही है, लेकिन ग्रामीण अब केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर मंगलवार तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तो लखा और आसपास के गांवों में कंपनी के सभी काम ठप कर दिए जाएंगे।