राजस्थान: प्रदेश में एक तरफ बारिश, दूसरी तरफ लू..जयपुर सहित 15 जिलों में आज आंधी-बारिश का Alert, इन जिलों में लू की चेतावनी

राजस्थान: प्रदेश में एक तरफ बारिश, दूसरी तरफ लू..जयपुर सहित 15 जिलों में आज आंधी-बारिश का Alert, इन जिलों में लू की चेतावनी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में नौतपा का आज दूसरा दिन है। इस बीच मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं कई जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में आज 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर सहित 9 जिलों में आज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दोसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

6 जिलों में लू के साथ आंधी बारिश की चेतावनी:-

मौसम विभाग की ओर से बारां, बूंदी, कोटा, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में भी आंधी और बारिश के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है।

चार जिलों में सिर्फ लू का अलर्ट:

राज्य के पश्चिमी हिस्सों जोधपुर और जालौर में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जैसलमेर और बाड़मेर में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में दिन और रात के तापमान में उछाल की चेतावनी दी है।