राजस्थान: ई-केवाईसी नहीं कराने पर प्रदेश के 52 लाख गरीबों का राशन बंद, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा प्रदेश में ई-केवाईसी नहीं कराने पर करीब 12% गरीबों का राशन बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें बांसवाड़ा के 1 लाख 61 हजार 118 सहित प्रदेश में 52 लाख 9 हजार 385 गरीब शामिल हैं। जिला रसद विभाग के अनुसार सबसे बड़ा अंतर बारां जिले में आया है जहां पर 17 प्रतिशत एवं सबसे कम 8 प्रतिशत बूंदी में ई-केवाईसी शेष हैं। हालांकि अभी इसमें वह संख्या भी शामिल है, जिन्हें ई-केवाईसी में छूट दी गई है। वहीं संभावना यह भी है कि कई अपात्र लोग फर्जीवाड़ा करके योजना का लाभ उठा रहे थे, जो अब ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं।

वंचित होने के बावजूद पात्रताधारी ऐसे जुड़वा सकते हैं अपना नाम:-

जानकारी के अनुसार ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण किसी का नाम कट गया है तो फिर से नाम जुड़वाने का मौका भी दिया गया है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को जिले के रसद विभाग में आवेदन करना होगा।