











Rajasthan: वार्षिक FASTag पास वालों के लिए राहत भरी खबर, NHAI ने आसान किए नियम
R.खबर ब्यूरो। एनएचएआई ने वार्षिक फास्टैग पास इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को राहत देते हुए नया नियम लागू किया है। पहले यदि फास्टैग खराब हो जाता था तो उसकी सुविधा दूसरे फास्टैग पर नहीं मिल पाती थी। अब वार्षिक पास धारकों के लिए इसे आसान कर दिया गया है।
अगर किसी का वार्षिक फास्टैग पास डैमेज हो जाए, तो उसे पोर्ट कराया जा सकेगा। इसके लिए चालक टोल फ्री नम्बर 1033 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर annualpass@ihmcl.com पर मेल भेज सकते हैं।
वाहनों का फास्टैग अक्सर विंडशील्ड (कार का आगे का शीशा) टूटने या क्षतिग्रस्त होने पर खराब हो जाता है। चूंकि वार्षिक पास एक साल के लिए मान्य होता है, इसलिए एनएचएआई ने यह छूट देने का फैसला किया है।
15 अगस्त 2025 से शुरू हुई सुविधा
एनएचएआई ने इसी साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फास्टैग वार्षिक पास की शुरुआत की थी। इस पास से राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक बिना रुके टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं।
राजस्थान में 9 टोल बूथ पर सुविधा
वर्तमान में राजस्थान में 9 टोल बूथ पर वार्षिक पास की सुविधा उपलब्ध है। इसमें जयपुर, टोंक, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, पाली और सिरोही जिले के टोल प्लाजा शामिल हैं।

