rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: प्रदेश में तहसील-उपखंडों का पुनर्गठन जारी, घट सकती है उपखंड मुख्यालयों की संख्या, समिति की रिपोर्ट से जल्द होगी तस्वीर साफ

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में जिलों के पुनर्गठन के बाद अब उपखंड और तहसील मुख्यालयों के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन यह काम तय समय सीमा में पूरा नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पूरा होना था, लेकिन अब इसमें कम से कम दो से तीन माह का और समय लग सकता है।

दो या तीन तहसीलों पर बन सकता है एक उपखंड:-

सूत्रों के मुताबिक, पुनर्गठन सलाहकार समिति दो या तीन तहसीलों पर एक उपखंड मुख्यालय बनाए जाने की सिफारिश कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो राज्य में उपखंड मुख्यालयों की संख्या में कमी भी संभव है।

अप्रैल में बनी थी सलाहकार समिति:-

राज्य सरकार ने प्रशासनिक राजस्व इकाइयों के गठन, सीमाओं के निर्धारण और क्षेत्राधिकार में बदलाव के लिए इस वर्ष अप्रैल 2025 में “राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति” का गठन किया था। समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त IAS ललित के. पंवार कर रहे हैं, जबकि राजस्व सचिव, राजस्व मंडल के निबंधक सदस्य हैं और सेवानिवृत्त RAS राजनारायण शर्मा को समिति का सचिव बनाया गया है।

29 जिलों में अध्ययन पूरा, 12 बाकी:-

राज्य में नए जिलों के गठन के बाद तहसील और उपखंड मुख्यालयों के पुनर्गठन की मांग को देखते हुए समिति को सभी जिलों का दौरा करने का जिम्मा दिया गया था। अब तक समिति 29 जिलों में जाकर फीडबैक ले चुकी है, जबकि 12 जिलों में अध्ययन का काम बाकी है। इन जिलों के दौरे के बाद समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राजस्व विभाग को सौंपेगी।

प्रदेश में वर्तमान स्थिति:-

  • वर्तमान में राजस्थान में कुल 41 जिले, 426 तहसीलें और 232 उप-तहसीलें हैं।
  • प्रदेश में उपखंड मुख्यालयों की संख्या करीब 323 है।
  • सबसे अधिक तहसीलें उदयपुर जिले (17) में हैं, जबकि जैसलमेर जिले में सबसे कम हैं।
  • जयपुर जिला उपखंड मुख्यालयों की सर्वाधिक संख्या वाला जिला है।