











Rajasthan: व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती, रोते बच्चे को दी बदमाशों ने गोली मारने की धमकी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, बाड़मेर जिले के गडरारोड कस्बे में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए की लूट को अंजाम दिया। बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और परिवार को बंदूक व सरियों की नोक पर आतंकित कर दिया।
करीब एक घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर 35 तोला सोना, 40 किलो चांदी और करीब 5 लाख रुपए नकद सहित गहने-नकदी लूट ली गई। यह वारदात व्यापारी उत्तमचंद हाथीराम भूतड़ा के घर में हुई।
परिवार को धमकाकर जेवर-नकदी लूटे:-
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे बदमाश छत से घर में घुसे। आवाज सुनकर जागे परिवार को उन्होंने दबोच लिया। व्यापारी और उनकी पत्नी के साथ हाथापाई कर मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पांव बांध दिए। इसी दौरान व्यापारी की बेटी माया, जो अपने 10 महीने के बेटे के साथ मायके आई हुई थी, को भी बंधक बना लिया गया। बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर माया से नकदी व गहनों की जानकारी ली गई।
पिस्तौल और सरियों से लैस थे बदमाश:-
पीड़िता माया ने बताया कि एक बदमाश के पास पिस्तौल थी और बाकी लोहे की सरियों से लैस थे। बच्चा रोने लगा तो बदमाशों ने धमकाया कि अगर आवाज निकली तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी और तिजोरी में रखे जेवर और नकदी लूट लिए। जाते-जाते व्यापारी दंपती से पहने हुए गहने भी उतरवा लिए।
पुलिस जांच में जुटी, बाजार बंद कर जताया विरोध:-
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस, डीएसटी और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि वारदात में चार बदमाश शामिल थे और पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
गुरुवार सुबह कस्बेवासियों ने बाजार बंद रखकर घटना का विरोध किया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
थानेदार पर लापरवाही का आरोप, एक बदमाश की पहचान का सुराग:-
परिवार ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी ने समय रहते उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी, जिससे बदमाश भागने में सफल हो गए। वहीं माया ने खुलासा किया कि एक बदमाश का नकाब खिसक गया था और उसने खुद को “मनु विश्नोई” कहकर पुकारा। पुलिस इसी सुराग पर भी जांच कर रही है।
वारदात के बाद घर का सामान बिखरा मिला और लूटे गए माल की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। इस घटना से कस्बे में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

