Rajasthan: दोहरी हत्या के आरोपी और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य रोहन गुर्जर को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं, पुलिस ने दोहरी हत्या के मामले में वांछित दस हजार रुपये के इनामी बदमाश रोहन गुर्जर को बनवास की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया है। आरोपी कुख्यात रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।

थानाधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि कॉन्स्टेबल अजय भालोठिया को सूचना मिली थी कि रोहन गुर्जर हथियार सहित बनवास की पहाड़ियों में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी की। तलाशी अभियान के दौरान एक युवक भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम रोहन गुर्जर उर्फ जसपाल उर्फ चेची पुत्र रामावतार गुर्जर निवासी बनवास बताया। आरोपी के कब्जे से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रोहन गुर्जर राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में गैंग के निर्देश पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। वह चिड़ावा सहित कई जगहों से महंगी गाड़ियां किराए पर लेकर उन्हें असम और अन्य राज्यों में कटवाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे:-

आरोपी रोहन गुर्जर के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें जानलेवा हमला, धोखाधड़ी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएँ शामिल हैं। ये मामले चिड़ावा, खेतड़ी नगर, सिंघाना, महेंद्रगढ़, कोटपुतली, चौमू और जयपुर थानों में दर्ज हैं।