rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: सीधे खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपए, प्राइवेट स्कूल की बालिकाओं को भी मिलेगा ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ का लाभ

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी लाडो प्रोत्साहन योजना अब केवल राजकीय विद्यालयों की छात्राओं तक सीमित नहीं रहेगी। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

महिला अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय आमुखीकरण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें योजना की प्रक्रिया और दिशा-निर्देश स्पष्ट किए जाएंगे।

7 किश्तों में डेढ़ लाख रुपये की सहायता:-

योजना के तहत उन बालिकाओं को कुल 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिनका जन्म सरकारी या सरकार से अधिकृत चिकित्सा संस्थान में हुआ हो। यह राशि सात किश्तों में सीधे बैंक खाते में जमा कराई जाती है, जिससे बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यकताओं को समर्थन मिल सके।

धीमी प्रगति पर समीक्षा की तैयारी:-

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से इस योजना का दायरा निजी विद्यालयों तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब तक इसकी प्रगति अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पाई है। इसी कारण अब सभी जिलों में कार्यशालाओं के माध्यम से प्रक्रिया की समीक्षा और कार्यान्वयन में तेजी लाने की तैयारी की जा रही है।

नवंबर में दो चरणों में होंगी कार्यशालाएं:-

ये आमुखीकरण कार्यशालाएं नवंबर के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। इसमें सभी राजकीय और निजी विद्यालयों के नोडल अधिकारी, साथ ही पीईईओ, यूसीईईओ और सीबीईईओ कार्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

शाला दर्पण पोर्टल पर पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया:-

कार्यशाला में प्रतिभागियों को लाडो प्रोत्साहन योजना की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी — जिसमें ऑनलाइन आवेदन भरना, दस्तावेज अपलोड करना, आवेदन लॉक करना और भुगतान प्रक्रिया जैसी सभी चरणों की जानकारी दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से डिजिटल रूप से संपन्न होगी।