rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: सलमान खान की किस्मत का आज होगा फैसला, इस मामले में होगी अहम सुनवाई

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़े 1998 के चर्चित काला हिरण शिकार मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हो रही है। जस्टिस संदीप शाह की बेंच सलमान खान की अपील और राज्य सरकार की ‘लीव टू अपील’ याचिका पर एक साथ सुनवाई कर रही है।

यह मामला 1-2 अक्टूबर 1998 का है, जब फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर मुख्य आरोपी होने का आरोप है, जबकि उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। बिश्नोई समाज इस मामले को लंबे समय से गंभीरता से उठा रहा है, क्योंकि वे काले हिरण को पवित्र मानते हैं।

ट्रायल कोर्ट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी मानते हुए 5 साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। हालांकि सह-अभियुक्तों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। सलमान को जेल भेजा गया था, लेकिन 2 दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई।

आज की सुनवाई में एक तरफ सलमान की अपील है, जिसमें वे अपनी सजा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ राज्य सरकार सह-अभियुक्तों को बरी किए जाने को चुनौती दे रही है। ऐसे में हाईकोर्ट का फैसला सलमान खान के लिए राहत भी ला सकता है और उनकी मुश्किलें और बढ़ा भी सकता है।