rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में, दिल्ली में मैराथन बैठक आज

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिलों से नामों के चयन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रत्येक जिले से छह संभावित नामों का पैनल तैयार किया है।

आज दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल इन पैनलों पर चर्चा करेंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रंधावा के साथ परामर्श करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, केसी वेणुगोपाल पर्यवेक्षकों के सुझावों के आधार पर प्रत्येक जिले के छह नामों में से तीन नामों का छोटा पैनल तैयार करेंगे, जिसे बाद में राहुल गांधी के समक्ष भेजा जाएगा। राहुल गांधी ही अंतिम रूप से जिलाध्यक्षों के नाम तय करेंगे। यह पूरी प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह में पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।

नेताओं की भागदौड़ तेज:-

जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेताओं की सक्रियता इन दिनों बढ़ गई है। दिवाली के तुरंत बाद कई दावेदार दिल्ली पहुंच चुके हैं और अपने समर्थक नेताओं से मुलाकात कर पैरवी में जुटे हुए हैं।

दो जिलों की प्रक्रिया रुकी:-

राजस्थान में कांग्रेस संगठन के तहत कुल 50 जिले हैं, जिनमें से 48 जिलों की रायशुमारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा और झालावाड़ में स्थानीय कारणों के चलते अभी पैनल तैयार नहीं हो पाया है। इन दोनों जिलों की प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी।