राजस्थान: जोधपुर सेंट्रल जेल से सोनम वांगचुक का संदेश, बोले- मैं लोगों से अपील करता हूं…
R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक, जो इन दिनों जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, ने जेल से एक भावनात्मक संदेश जारी किया है। अपने वकील के माध्यम से भेजे संदेश में उन्होंने लद्दाख और देशवासियों को आश्वस्त किया कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं।
उन्होंने कहा, “मैं सभी की चिंता और प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, और मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं या गिरफ्तार किए गए हैं।”
शांति और एकता बनाए रखने की अपील:-
वांगचुक ने आगे कहा, “हमारे चार साथियों की हत्या की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होता, मैं जेल में रहने को तैयार हूं। मैं 6ठी अनुसूची और राज्य का दर्जा पाने की हमारी संवैधानिक मांग के समर्थन में केडीए (KDA) और लद्दाख के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा हूं। लद्दाख के सर्वोच्च निकाय द्वारा लोगों के हित में उठाए गए हर कदम का मैं समर्थन करता हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे शांति, एकता और अहिंसा के गांधीवादी मार्ग पर डटे रहें।”
जेल में वांगचुक से मुलाकात:-
सूत्रों के अनुसार, 4 अक्टूबर को सोनम वांगचुक के भाई और वकील दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। वे जेल परिसर में करीब 4 से 5 घंटे तक रहे। हालांकि मुलाकात कितनी देर चली, यह स्पष्ट नहीं हो सका। उनके आगमन के दौरान जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान डीवाईएसपी स्तर के अधिकारी भी जेल में मौजूद थे। जेल परिसर और बाहर दोनों जगह पुलिस अलर्ट मोड पर रही। रातानाडा थाना अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर तैनात थे।
CCTV से 24 घंटे निगरानी:-
सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को लेह-लद्दाख से जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया था। जेल में उनकी सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। उनकी 24 घंटे CCTV से निगरानी की जा रही है, और समय-समय पर उनका मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है। जेल का CCTV नेटवर्क पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा है, जिससे कैदियों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है।

