राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने REET लेवल 2 का संशोधित परिणाम किया जारी, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा REET लेवल 2 का  संशोधित परिणाम जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उर्दू,पंजाबी और साइंस मैथ्स का संशोधित परिणाम जारी किया है। साइंस मैथ्स में 2 प्रश्नों के उत्तर में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि 2 प्रश्नों के उत्तर बदलाव से लगभग 600 अभ्यर्थियों का परिणाम प्रभावित हुआ है। 

REET लेवल 2 उर्दू में भी दो प्रश्नों के उत्तर में हुआ बदलाव और एक प्रश्न डिलीट हुआ है। उर्दू में भी 30 चयनित अभ्यर्थियों के बाहर होने की संभावना है। पंजाबी विषय में 4 प्रश्नों को डिलीट किया गया है। 

इससे लगभग 10 अभ्यर्थियों के बाहर होने की संभावना है। फिलहाल संशोधित परिणाम में दोगुना अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। हालांकि जल्द बोर्ड की ओर से रिवाइज की जारी की जाएगी।