राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा खाजूवाला ने प्रान्तिय आह्वान पर उपखण्ड अधिकारी कार्यलय पर तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थांतरण, गैर-शैक्षिक कार्यों का बहिष्कार, उपप्रधानाचार्य पदोन्नति में 50 प्रतिशत आरक्षण आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष जसविन्दर सिंह व प्रवक्ता दयाराम निठारवाल ने बताया कि ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा खाजूवाला ने अपनी विभिन्न मांगों को अवगत करवाने के लिये नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजेश तर्ड, तहसील मंत्री अमित बिश्नोई, रचना बिश्नोई, कमला गोदारा, मंजु सारण, शर्मिला, ममता निठारवाल, सुन्दर, मुकेश बिश्नोई, सुनिल धारणिया, गणेश, देवीलाल, नानूराम सैनी, पवन भादु, शिवकुमार साहु, प्रेम जनागल, मदन जनागल, राजाराम भाम्भू, रघुवीर सिंह, विनोद मीणा, राकेश रोलण, सुमनेश, मिश्रीसिंह सहित सैंकडों शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।