Rajasthan: 28 दिन बाद रूस से लौटा MBBS छात्र अजीत चौधरी का शव, अलवर में मातम; परिजनों के विलाप से गूंजा घर

R.खबर ब्यूरो। रूस में MBBS की पढ़ाई कर रहे अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव के छात्र अजीत चौधरी का पार्थिव शरीर 28 दिन बाद सोमवार सुबह अलवर पहुंचा। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। इसके बाद शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अजीत चौधरी 19 अक्टूबर को रूस के ऊफ़ा शहर स्थित हॉस्टल से दूध लेने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद वह रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। लगभग 18 दिन की तलाश के बाद 6 नवंबर को उसका शव व्हाइट रिवर के किनारे बने एक बांध में बरामद हुआ।

शव मिलने के नौ दिन बाद रूस में पोस्टमार्टम की औपचारिकताएँ पूरी की गईं। वहीं, दस्तावेजी प्रक्रियाओं में समय लगने के कारण शव को भारत भेजने में काफी देरी हुई। सोमवार तड़के करीब 4 बजे अजीत का पार्थिव शरीर मास्को से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां परिजनों ने ज़रूरी कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके पश्चात एंबुलेंस से शव को अलवर सामान्य अस्पताल लाया गया। लंबी देरी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में रोष नजर आया। अब कफनवाड़ा गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।