राजस्थान: पुलिस को देखकर दौड़ाई गाड़ी, पोल से जा भिड़ी, तलाशी ली तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान: पुलिस को देखकर दौड़ाई गाड़ी, पोल से जा भिड़ी, तलाशी ली तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बौंली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 198 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी केंट्रा गाड़ी में चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ से डोडा पोस्त सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।

थानाधिकारी राधारमन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने हरसोता गांव में चौराहे के पास एक केंट्रा गाड़ी संदिग्ध लगने पर रुकवाने की कोशिश की।

पुलिस को देखकर दौड़ाई गाड़ी:-

पुलिस को देखकर गाड़ी चालक ने गाड़ी की गति तेज कर दी। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल व केबिन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे जब्त कर लिया। तलाशी ली तो वाहन के अंदर प्लास्टिक के 10 कट्टों में अवैध डोडा चूरा पोस्त मिला।

10 प्लास्टिक के कट्टों में 198 किलोग्राम डोडा पोस्त:-

हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नेपालसिंह, रूपेन्द्रसिंह व ललित कुमार को गिरफ्तार किया। गाड़ी में 10 प्लास्टिक के कट्टों में 198 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी में वे 3 जने थे। वे चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ से कोटपूतली में अवैध डोडा पोस्त सप्लाई करने जा रहे थे।